बेगूसराय सीमा को तुरंत करे सील,कोरोना पोजेटिव केस मिलने के बाद DM ने दिया निर्देश।

बेगूसराय सीमा को तुरंत करे सील,कोरोना पोजेटिव केस मिलने के बाद DM ने दिया निर्देश।
पटना /,संजीव सिन्हा/ पटना डीएम कुमार रवि ने वह सारे बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है, जो बेगूसराय और पटना को जोड़ती है ।
डीएम कुमार रवि ने साफ कर दिया है कि बेगूसराय और पटना जिले को जोड़ने वाली सभी रास्ते को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए।
यह निर्णय बेगूसराय जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लिया गया है, ताकि पटना जिले को सुरक्षित रखा जाए । साथ ही पॉजिटिव मरीज का विदेश यात्रा या किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की भी जांच की जा रही है। ऐसी स्थिति में बेगूसराय -पटना सीमा तथा सभी संभावित रास्तों को सील किया जाना आवश्यक है। 
तदनुसार जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ को तत्काल प्रभाव से बेगूसराय- पटना सीमा को तत्काल प्रभाव से सील करने का निर्देश दिया है।
इस क्रम में  समुचित जांच पड़ताल कर आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों का परिवहन जारी रखने का भी निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2