पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नथो कोडा को किया गिरफ्तार

उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघी कोड़ासी को उड़ाने का प्लान बनाया जा रहा था। इस मामले में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नथो कोडा भी शामिल थे।

पुलिस ने हार्डकोर नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नथो कोडा को किया गिरफ्तार

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।हार्डकोर नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नथो कोड़ा को पुलिस ने जंगली क्षेत्र कछुआ के पास गिरफ्तार किया है। लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी।इसी सूचना के सत्यापन के लिए एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में एसएसबी बन्नूबंगीचा एवं नक्सल थाना बन्नूबंगीचा पुलिस शामिल थे। वही चानन थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका महजनमा, सतघरवा,कुदरी समेत अन्य जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया। वही कछुआ गांव के पास पुलिस को देखते ही छुप - छुपाकर भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के बाद उसने अपना नाम मधु कोड़ा उर्फ नथो कोडा पिता महावीर कोडा साकिन कछुआ बताया गया।जो नक्सली अर्जुन कोडा,बालेश्वर कोड़ा, प्रवेश दा के काफी नजदीकी रहा है। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली के खिलाफ बीते वर्ष 2019 में नक्सल संगठन अपने तथा सदस्यों के साथ पीरी बाजार थाना क्षेत्र के माधुरीकोल स्थित मिथु पहाड़ पर किसी बड़ी नक्सली घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान सीआरपीएफ, बीएमपी, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध नक्सल रोधी अभियान चलाया गया था। इसी अभियान में पुलिस- नक्सली में फायरिंग होना शुरू हो गया था। पुलिस जब पहाड़ के ऊपर चढ़ा तो घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे। इसी क्रम में AK-47 का 11 खोखा, एलमुनियम का पुराना तसली, पुराना बाल्टी आदि समान को बरामद किया गया था। पुलिस जवान सर्च करते हुए घोघी कोडासी पहुंची। तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखते ही जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल ने खदेंड कर उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसने अपना नाम मनोज कोडा पेसर झालो कोड़ा साकिन घोघी कोडासी थाना पीरी बाजार बताया तथा इस घटना में अपने संलिप्तता स्वीकार किया था। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघी कोड़ासी को उड़ाने का प्लान बनाया जा रहा था। इस मामले में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नथो कोडा भी शामिल थे। जिसके खिलाफ पीरीबाजार थाना ने मामला दर्ज था जो 3 साल से फरार चल रहे थे।इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0