ट्रेन के ठहराव की पुनर्बहाली के लिए जमुई सांसद को सौंपा ज्ञापन

सांसद चिराग पासवान ने कहा आप लोगों की इस समस्या को हम लिखित रूप से रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और कोशीश करेंगे की मोर रेलवे स्टेशन के समस्त यात्रीयों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।

ट्रेन के ठहराव की पुनर्बहाली के लिए जमुई सांसद को सौंपा ज्ञापन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़- मोकामा प्रखंड के मोर निवासी युवा लोकजन शक्ति पार्टी (राम विलास) के जिला महासचिव पटना पूर्वी नवीन कुमार पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान से उनके आवास पर मिलकर मोर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेन संख्या-18183/ 84 टाटा दानापुर एक्सप्रेस एवं 18622 /21 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत बहाल करने की मांग करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।नवीन कुमार ने सांसद चिराग पासवान से कहा कि रेलवे द्वारा मोर स्टेशन पर कोरोना पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव को निरस्त कर देने से हजारो आम एवं दैनिक यात्री प्रतिदिन एक व्यापक पीडा़ से गुजर रहे हैं।

जिसका समाधान बेहद आवश्यक है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा आप लोगों की इस समस्या को हम लिखित रूप से रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और कोशीश करेंगे की मोर रेलवे स्टेशन के समस्त यात्रीयों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो। इस अवसर पर लोजपा युवा जिला अध्यक्ष शशि चौरसिया,युवा प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0