एसआईटी की टीम ने मयंक राज हत्याकांड का किया खुलासा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

पुलिस और परिजनों ने खोजबीन की तो घबराकर उसने शव रात के अंधेरे में बालू के नीचे छुपा डाला था।

एसआईटी की टीम ने मयंक राज हत्याकांड का किया खुलासा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रतनुपुर गांव में 6 वर्षीय मयंक राज हत्याकांड का एसआईटी की टीम ने खुलासा कर लिया है।एसआईटी की टीम ने घटना में शामिल मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार एवं उसकी चाची रुली देवी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण मृतक मयंक राज के पिता पुली यादव एवं उसकी बडी चाची रुली देवी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है। वही एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 21 अक्टूबर को सूर्यगढ़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनुपुर गाँव से पुली यादव का 6 वर्षीय पुत्र मयंक राज लापता है। जिसके बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी की टीम ने जब ग्रामीण और इसके परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि मृतक के पिता और उसके चाची के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल आ रहा था।दोनों परिवार के बीच उसको लेकर लगातार विवाद चल रहा था। रोली देवी ने बदले की भावना से अपने पुत्र अजय को जो बाहर में रहकर काम करता था।उसको बुलाया और दोनों मिलकर बच्चों को अपने घर लाकर गला दबाकर हत्या कर तीन दिनों तक शव बॉक्स में छुपा कर रखा।जब पुलिस और परिजनों ने खोजबीन की तो घबराकर उसने शव रात के अंधेरे में बालू के नीचे छुपा डाला था।पुलिस ने जब अजय और उसकी मां से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया।फिलहाल पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0