पुत्र द्वारा वृद्ध माता-पिता का खाना-खोराकी बंद कर दिए जाने का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय

पुत्र मारपीट, गाली-गलौज तो करता ही है कभी-कभी तो धक्का देकर घर से निकाल भी देता है।

पुत्र द्वारा वृद्ध माता-पिता का खाना-खोराकी बंद कर दिए जाने का मामला पहुंचा एसडीएम कार्यालय
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़/-अनुमण्डल अंतर्गत मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव के वार्ड नं०-15 के रहने वाले कैलाश राय एवं उनकी वृद्ध पत्नी सुनीता देवी को उनके दोनो पुत्रों ने खाना-खोराकी बंद कर दिया है। इस बात को लेकर वृद्ध ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ से न्याय की गुहार लगाई है। कैलाश राय के अनुसार उन्हें दो पुत्र और एक विकलांग पुत्र है। विकलांग पुत्र वृद्ध माता-पिता के साथ ही रहता है। जबकि मल्लू राय और दिलीप राय ने कुछ वर्ष पहले घर की संपत्ति में बंटवारा कर लिया। उस समय पंचों के द्वारा यह तय किया गया था कि वृद्ध माता-पिता एवं विकलांग के खाना-खोराकी एवं दवा चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था मल्लू राय और दिलीप राय करेंगे। लेकिन समय बीतने के बाद दोनो ने खर्चा देना बंद कर दिया है तथा मारपीट, गाली-गलौज भी करता रहता है और कभी-कभी तो धक्का देकर भी घर से निकाल दिया जाता है। इस बाबत भरण-पोषण अधिनियम के तहत लिखित आवेदन देकर वृद्ध ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ से कार्रवाई करने की मांग की है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0