क्वारेटिन सेंटर पहुंचे डीएम व एसपी ने प्रवासी मजदूरों की ली खबर

क्वारेटिन सेंटर पहुंचे डीएम व एसपी ने प्रवासी मजदूरों की ली खबर

 बेगूसराय(अजय शास्त्री की रिपोर्ट)--बेगूसराय जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से आज तेघङा,बरौनी,बछवारा प्रखंड के अंतर्गत अवस्थित सात क्वारेटिन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के लिए उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी को व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त करने का आदेश दिया।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार राज्य में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आ रहे हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर के द्वारा गांव मे कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए सभी प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां उन्हें बाहर से आने पर सर्वप्रथम क्वारेटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

जहां उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के मानक को पूरा करने के बाद घर जाने को दिया जाएगा। क्योंकि अगर प्रवासी मजदूर सीधे घर जाते हैं तो समाज में करोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहेगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0