24 क्वाॅरंटीन केन्द्रो की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिए कई आवश्यक निर्देश

24 क्वाॅरंटीन केन्द्रो की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिए कई आवश्यक निर्देश

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में संचालित 24 क्वाॅरंटीन केन्द्रो की समीक्षात्मक किये। उन्होनें सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी नागरिको का ससमय निबंधन कराना सुनिश्चित करें। सभी केन्द्रो पर आपदा विभाग के निधार्रित माप-दंड के अनुसार प्रवासी नागरिको को खाना और नाश्ता ससमय देना सुनिश्चित करें।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं अदूरदर्शिता बर्दास्त  नहीं की जायेगी। आने वाले दिनों प्रवासी नागरिको की संख्या काफी बढ़ने वाली है इसलिए पंचायत स्तरीय क्वारंटीन केन्द्र भी बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिये अभी तक जिले में 77 स्कुल भवनों का चयन किया गया है। सभी केन्द्रो की साफ-सफाई तथा आधाभुत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश वरीय पदाधिकारी को दिये। डीएम के द्वारा सभी अंचल अधिकारी से उनके क्षेत्रों में संचालित बारी-बारी से सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्रो की समीक्षा की गई ।

अंचल अधिकारी, घाटकुसुम्भा एवं अंचल अधिकारी, चेवाड़ा के कार्यो पर असंतोष जताया गया। दोनेा अंचल अधिकारी को पारदर्षिता के साथ कार्य करने की नसीहत दिये। घाटकुसुम्भा अंचल में संचालित  सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्रो के जाॅंच करने का निदेष वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिये। सभी अंचल अधिकारी को क्वाॅंरंटीन केन्द्रो के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रर्याप्त मात्रा में राषि आवंटित की गई ।

जिला पदाधिकारी ने कहा की उपयोगिता प्रमाण पत्र सुलभ करायें तभी अगला आवंटन दिया जायेगा। उन्होंने मेहुस उच्च विद्यालय एवं हथियावाॅं काॅलेज के सभी कमरो की पूर्ण साफ-सफाई करने का निदेष दिये।बैठक में एडीएम सत्य प्रकाशर्मा, डीडीसी सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, गोपनीय प्रभारी, राजीव कुमार, आपदा प्रभारी,  सभी प्रखंडो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0