हल्की बारिश से खुली नगर परिषद की पोल, पूरा दलित टोला हुआ पानी-पानी।

हल्की बारिश से खुली नगर परिषद की पोल, पूरा दलित टोला हुआ पानी-पानी

हल्की बारिश से खुली नगर परिषद की पोल, पूरा दलित टोला हुआ पानी-पानी।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- नगर परिषद इन दिनों अपनी लापरवाही का पोल खुद खोल रही है।जिसका नतीजा दलितों को भुगतना पड़ रहा है। दरसल यह नजारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 के चकदिवान मुहल्ले का है। जहां दलित की संख्या अधिक है,बताते चले कि वार्ड नम्बर 22 में हल्की बारिश के बाद पूरा नाला जाम हो गया है और यहाँ की बड़ी आवादी को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही है।स्थानीय लोगो ने बताया है कि यह आज की बात नही है जब कभी भी वारिश होता है।

पूरा सड़क पर नाला का पानी जमा हो जाता है। कई बार इसकी शिकायत वार्ड परिषद सदस्य से की जा चुकी है। और नगर परिषद में जाकर यहाँ के लोगो ने आवेदन भी दिया है। लेकिन कोई भी नगर परिषद का वार्ड पार्षद या कर्मी आज तक इसकी सुधि लेने नही आया है जिसके कारण यहां पर बसे भारी आबादी को गंदगी से गुजरना पड़ रहा है। इस मामले में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया है कि यह बहुत बड़ी दुर्भाग्य है कि अभी वारिश के मौसम की शुरुआत हुई है और यह दशा है तो वरसात आने पर क्या होगा। जिलाध्यक्ष गजाली ने नगर परिषद से पासवान टोले के सफाई जल्द की जाय इस मसले पर बात करने का आश्वासन दिया गया है। बहरहाल जरूरत है कि नगर परिषद के इस उदासीन रवैये के कारण एक पूरा दलित मुहल्ला इस समस्या को झेल रहा है लेकिन प्रशासन इसकी सुधि नही ले रहा है जरूरत है कि जिला प्रशासन इस मसले को संज्ञान में ले और उचित कार्रवाई करे ताकि मुहल्ला साफ सुथरा रह सके और यहाँ बीमारी नही पनप पाय ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0