पटना डीएम ने जीविका दीदियों को सेशन साइट पर समारोहपूर्वक टीका लेने का दिया निर्देश।

Patna DM instructed Jeevika Didi to take the vaccine ceremonially at the session site

पटना डीएम ने जीविका दीदियों को सेशन साइट पर समारोहपूर्वक टीका लेने का दिया निर्देश।

 पटना--कोरोना टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने तथा कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन एवं सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ  चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में 29 मई से द्वितीय डोज एवं 45 प्लस वालों के लिए शुरु विशेष अभियान का प्रखंडवार समीक्षा की।उन्होंने प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत हर एक सेशन साइट के लिए तैयार की गई कार्य योजना  एवं जागरूकता अभियान संबंधी संचालित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में पाया गया की बिहटा  बिक्रम एवं नौबंतपुर का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को माइक्रो प्लान के तहत तिथि, गांव का नाम, सेशन साइट  स्थल का नाम, टीकाकरण टीम में शामिल कर्मी के नाम एवं मोबाइल नंबर तथा  सेशन साइट पर मोबिलाइजेशन के लिए मौजूद रहने वाले आशा आंगनवाडी वर्कर जीविका दीदी का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित कर प्रत्येक दिन फॉलो अप करने का निर्देश दिया। इस कार्य योजना के तहत एक सप्ताह के लिए तैयार प्लान के अनुसार टीकाकरण कार्य मैं गति लाने तथा इस आयु वर्ग के शत प्रतिशत लोगों को टीका से आच्छादित करने को कहा। इस क्रम में द्वितीय डोज लेनेवाले लोगों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित कर सेशन साइट पर लाने तथा टीकाकृत करने को कहा। इसके लिए सेशन साइट के अनुसार ड्यू लिस्ट तैयार कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा। जीविका दीदियों को भी सेशन साइट पर टीका लेने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा।  आशा /आंगनवाडी वर्कर एवं जीविका दीदी को उस गांव में एक दिन पूर्व ही टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में लोगों को सूचना देने तथा टीकाकरण के लिए जागरुक एवं प्रेरित कर  लोगों को टीका  दिलाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को प्रखंड बार प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करने तथा संध्या बेला में प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा करने का निर्देश दिया ताकि प्रतिदिन के कार्य की प्रभावी मोनिटरिंग कर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान किया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी icds श्रीमती प्रियंबदा भारती, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0