कचरा और डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर पटना में लोगो ने बनाया मानव श्रृंखला।

People created a human chain in Patna to remove garbage and dumping yards.

पटना(डेस्क)- एक तरफ जहा बिहार के मुख्यमंत्री जन जीवन हरियाली की बात कर रहे है, ओहि दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना के लोग कचरे से परेशान है, जी हा पटना के सदर ब्लॉक अन्तर्गत बायपास से सटा जकरियापुर पुर में कचरे के डंपिंग यार्ड के बदबू से करीब 20 गांव के लोग परेशान है।
  इसी परेशानी को लेकर पटना के जकरियापुर ,कछुआरा ,बैरिया समेत करीब आधा दर्जन गाँवो के   महिला, पुरुष और स्कूली बच्चों के द्वारा कचरा और डंपिंग यार्ड को हटाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाया गया। इस मानव संख्या में हजारो ग्रामीणों ने भाग लिया ।मानव श्रृंखला में बच्चे बूढ़े जवान सभी एक ही नारा लगा रहे थे, कचरा हटाओ जीवन बचाओ, तानाशाही नहीं चलेगी। 
 आपको बता दे कि यहां स्थानीय क्षेत्र में पहले तो डंपिंग यार्ड बनाया गया और फिर बाद में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा उस बड़े भूभाग में मेडिकल संबंधित कचरा जलाने का और डंपिंग करने का उद्घाटन भी कर दिया गया। 
जिसे आज आक्रोशित नागरिकों के द्वारा तोड़ दिया गया।आज इन सभी चीजों के विरोध में जकीयारपुर के स्थानीय निवासी एवं ग्रामीणों साथ स्कूली बच्चों ने इसका विरोध करते हुए एक लंबी मानव श्रृंखला बनाया ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0