महज 24 घंटे के अंदर रुना देवी हत्याकांड का खुलासा,मुख्य शूटर और लाइनर सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा,06 जिंदा कारतूस एवं 10 मोबाइल बरामद किया गया है।

महज 24 घंटे के अंदर रुना देवी हत्याकांड का खुलासा,मुख्य शूटर और लाइनर सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बिहटा पुलिस ने रुना देवी नामक महिला की गोली मार कर हत्या मामले का महज 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुख्य शूटर और लाइनर सहित पांच अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.01.2024 को समय करीब 11:00 बजे दिन में एक ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधकर्मी कमी गुलटेरा बाजार स्थित रूना देवी के किराये वाले जिसमें अपने परिवार के साथ रहती है आए और मकान में प्रवेश कर रूना देवी को खोजबीन करने लगे तो रूना देवी की बेटी प्रियंका कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष बोली की मां घर पर नहीं है और वे चार अपराधकर्मी सीढी से नीचे उतर गए और मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़े हो गए इतने में ही रूना देवी आ गई तो अपराधकर्मी द्वारा उनको सिर एवं बाएं आंख में गोली मारकर हत्या कर गली होते हुए भाग गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चमी पटना के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक,दानापुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें कमलेश्वर प्रसाद सिंह अंचल निरीक्षक बिहटा अंचल,रामशंकर सिंह पुनि सह थांनाध्यक्ष बिहटा थाना सहित कई थाना पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।मानवीय एवं तकनीकी माध्यम से की गई छापेमारी में दानापुर खगोल निवासी रिशु कुमार, नौबतपुर नवडीहा निवासी पवन बाबू,विक्रम निवासी अनुज उर्फ आशीष कुमार एवं अभिषेक कुमार और कंचनपुर बिहटा निवासी मृतका की पुतोहु बबली कुमारी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा,06 जिंदा कारतूस एवं 10 मोबाइल बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
5
funny
0
angry
1
sad
4
wow
1