अपराध की योजना बनाने के फिराक में जुटे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार जबकि दो फरार

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एसडीपीओ बाढ़-2 नेतृत्व में अथमलगोला पुलिस की करवाई

अपराध की योजना बनाने के फिराक में जुटे एक अपराधी को  अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार जबकि दो फरार

पटना -प्रेस वार्ता में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक - 05/04/2024 को रात्रि करीब 3:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि विक्की कुमार पिता तेजन यादव ग्राम चंदा थाना अथमलगोला जिला पटना अपने चाचा बिजली यादव पिता स्व० जोगी यादव के साथ हथियार लेकर चंदा गांव स्थित भोला बाबा मंदिर के पास है। जो किसी बड़ी घटना की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 की अध्यक्षता में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में विक्की कुमार के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा उसके घर की तलाशी के दौरान उसके घर से दो देसी कट्टा एवं एक राइफल बरामद किया गया तत्पश्चात विक्की कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में अथमलगोला थाना कांड संख्या- 116/24 ,दि0-05.04.24 धारा -25(1-बी)ए/26/35  आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वहीं कांड संख्या-116/24  में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त विक्की कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम चंदा जाकर उसके चाचा बिजली यादव पिता स्व० जोगी यादव ग्राम चंदा थाना अथमलगोला जिला पटना के घर की तलाशी लेने पर उसके घर में रखे ट्रंक के नीचे से एकनाली बंदूक दोनाली बंदूक एवं 05 पीस खोखा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया इस संबंध में अथमलगोला थाना कांड संख्या 117/24 दिनांक 05.04.24 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।बिजली यादव एवं उनके पुत्र रोहित यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0