सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

सभी पूजा समितियों को निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।

सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ थाना में सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा के आयोजकों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया। पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष के द्वारा कई निर्देश दिए गए। वहीं कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि सरस्वती पूजा में स्थापना से लेकर विसर्जन तक सरस्वती पूजा पंडाल में तथा विसर्जन के समय किसी भी प्रकार के फूहड़ गीतों को बजाने पर तथा डीजे बजाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से सभी पूजा समितियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि एक ही दिन 16 फरवरी को मूर्ति विसर्जन का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।क्योंकि अलग अलग दिन कई प्रकार की प्रशासनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं वीणा धारिनी क्लब के द्वारा विसर्जन का कार्यक्रम 20 फरवरी को किया जाएगा।जिसपर प्रशासन की सहमति दे दी गई है। सभी पूजा समितियों को निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। इस अवसर पर बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता सहित कई वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0