डॉ० जगन्नाथ मिश्र का व्यक्तित्व  पारस धर्मी था  ---- डॉ विवेकानंद।

डॉ० जगन्नाथ मिश्र का व्यक्तित्व  पारस धर्मी था  ---- डॉ विवेकानंद।

बिहार-/ पराख्यात अर्थशास्त्री पूर्व मुख्यमंत्री एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि डॉ विवेकानंद   पथ स्थित आयुर्वेद चिकित्सा भवन में  मनाई गई।          

मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित समारोह में उनके व्यक्ति एवं कृतित्व पर  विस्तार से चर्चा की गई।समारोह की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष ऑल इंडिया साइंस कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ बी एन पांडे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मसूद अहमद खान थे।माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद  प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने अपने उद्गार में में कहां की डॉक्टर साहब का व्यक्तित्व  पारस धर्मी था। और जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आया सोना बनकर दमक गया।डॉ मिश्रा ने कहा कि वे अनेक सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं के   के निर्माता संरक्षक पोषक तथा मानव अधिकारों की रक्षा के   अथक सेनानी थे।उन के दरबार में केवल राजनीति के ही नहीं सामाजिक आर्थिक धार्मिक अध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्रों से लेकर कबि  लेखक पत्रकार किसान मजदूर गरीब उपेक्षित पीडित  लोगों की जमघट लगी रहती थी।  सब की बातों मेंपूरी रूचि लेकर उनका सही मार्गदर्शन करते उनकी समस्याओें को सुलझाने में मदद करते। सचमुच उनका आत्मीय भाव सभी को द्रवित कर देता था उनका दिल और के लिए संबेदित होते थे ,धड़कते थे । आज जबकि व्यक्ति और उसकी खोज केवल स्वयं की संकीर्ण सीमाओं में बंध कर   रह गई है अपने परिवार और उनके सुख दुख ही सा लेता है,   
    ऐसे में डॉक्टर साहब जैसे लोग जो औरोके लिए जीते हैं, मिट जाते हैं ,निसंदेह अमर होते हैं, नमन करने योग्य है । ये  परिवर्तन के देवदूत है पीढ़ियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।      
  इस समारोह में जिन प्रमुख व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए ऊन मे सर्व श्री आचार्य राधा मोहन मिश्रा पंडित  निशीकांत मिश्रा राघवेंद्र नारायण यादव प्रोफेसर रीना सिंह डॉक्टर नीलम पांडे डॉक्टर मंटू मिश्रा प्रोफेसर अखिलेश मिश्रा देवेंद्र नाथ मिश्रा कुमारी पुष्पा गुप्ता डॉक्टर मृदुला मिश्रा सुमन बड़जात्या कविता राऊत विश्वजीत चक्रवर्ती डॉक्टर ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज महंत विपिन गिरी राधाकांत पांडे रणजीत पाठक  डॉक्टर अनादि शंकर श्रीवास्तव रेशमा परवीन मोहसिना खातून आदि थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0