बख्तियारपुर में ग्रामीण चिकित्सको को दिया गया प्रशिक्षण।

बख्तियारपुर में ग्रामीण चिकित्सको को दिया गया प्रशिक्षण।

बाढ़/बखितयारपुर(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक संगठन जनजीवक कल्याण संघम के वैनर तले रानीसराय स्थित हरिओम सेवा सदन अस्पताल के सभागार भवन में डब्लू एच ओ (WHO) विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से क्षेत्र के तमाम ग्रामीण चिकित्सकों को पोलियो, खसरा, काली खाँसी, टेटनस से संबंधित  एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षक डॉ राकेश अखौरी जी के द्वारा उपस्थित आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को रोग की लक्षण एवम् उपचार तथा बचाव की गुण सिखाई गई ।इस अवसर पर आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह, तमाम ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्द ही वैसे आर एम पी सर्टिफिकेट होल्डर, प्रमाणित ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त करेगी, जो वर्षो से दिन रात ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं ।डॉ सुबोध ने कहा कि प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ बाहरी लोग जो आर एम पी का सदस्य नहीं है वे लोग भी एक वर्षीय एन आई ओ एस से हो रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर ट्रेनिंग ले रहे हैं,उन्हे नियुक्ति के समय स्कूटनी करा कर छंटाई किया जाएगा । ट्रेनिंग का लाभ उन्हे ही मिलेगा जो वास्तव में ग्रामीण चिकित्सक का काम करते हैं । कार्यक्रम में शोशल डिशटेन्सि का पालन किया गया ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0