शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस पर हमले का किया दुःसाहस तो अथमलगोला पुलिस ने कस दी नकेल

एक महिला सहित दो गिरफ्तार,एक फरार,112 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ नगदी और बाइक भी बरामद

शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस पर हमले का किया दुःसाहस तो अथमलगोला पुलिस ने कस दी नकेल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना की पुलिस पर शराब माफिया के समर्थकों ने रविवार को छापेमारी के क्रम में हमला करने का दुस्साहस किया। लेकिन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं को सबक सिखाने का काम किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की थाना अंतर्गत लहरिया टोला के निकट अवैध शराब का धंधा किए जाने की सूचना मिलने पर एएसआई मुरलीधर राय के नेतृत्व में एक टीम सूचना सत्यापन एवं छापेमारी हेतु भेजी गई।जिस पर नजर पड़ते ही शराब माफिया के समर्थकों द्वारा रोड़ बाजी करते हुए पुलिस टीम पर हमले का प्रयास किया गया।

तत्पश्चात अथमलगोला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं को खदेड़ना शुरू किया और आरोपी रोहन यादव के घर पर छापेमारी करते हुए 112 लीटर देसी चुलाई शराब, करीब ₹8000 नगद और एक बाइक बरामद किया।जिसका इस्तेमाल अवैध शराब को लाने ले जाने में किया जा रहा था।थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस द्वारा शराब माफिया रोहन यादव को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस मामले में शामिल उसके पुत्र को भी आरोपी बनाया गया है। जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।उन्होंने बताया की सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस पर हमला करने के आरोप में भी एक अलग से मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पांच ज्ञात एवं दर्जनों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाते हुए विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान करने में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0