अरवल नप बने हुए10 साल हुआ,फिर भी नाली के अभाव में लोग कीचड़ में घर से निकलने पर मजबूर।

Arval was made 10 years, yet in the absence of drain, people were forced to leave the house in mud

अरवल नप बने हुए10 साल हुआ,फिर भी नाली के अभाव में लोग कीचड़ में घर से निकलने पर मजबूर।

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)--अरवल नगर परिषद बने 10 साल हो गए हैं।लेकिन नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11  के जिनपुरा टोला माधो बीघा में नली और गली नहीं होने से गांव के लोग नली का पानी गली में ही गिराने पर मजबूर हैं। जिससे लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि नाली नहीं होने के कारण घर का पानी गली में ही गिरने से कीचड़ हो जाता है। और खासकर बरसात के दिनों में थोड़ी सी भी पानी पड़ जाने के बाद घर से सड़क तक निकलना दुर्लभ हो जाता है। नगर परिषद क्षेत्र में भले ही इस टोला को शामिल कर लिया गया है। लेकिन नगर परिषद के जीते हुए प्रत्याशी ना ही वार्ड पार्षद और ना ही यहां के मेयर इस पर कोई विकास का कार्य करना चाहते हैं। जब इनको इसका याद दिलाया जाता है।तो जल्द बनाने का सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है। नगर परिषद बने 10 साल हो गए। लेकिन अभी भी यहां के लोगों को नगर परिषद की तरफ से कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया। लेकिन इस बार के चुनाव में गांव के लोगों ने मन बना लिया है कि जब तक नली और गली नहीं बनाया जाएगा, तब तक वोट देने नहीं जाएंगे। जाहिर होता है कि गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0