बाढ़ प्रखंड के करीब 1500 राशन कार्ड बंद होने के बाद विभाग ने सत्यापन का लिया निर्णय

लाभुकों के लिए विभाग ने 9 जून तक आधार कार्ड सत्यापन की तिथि मुकर्रर की है।

बाढ़ प्रखंड के करीब 1500 राशन कार्ड बंद होने के बाद विभाग ने सत्यापन का लिया निर्णय
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण दुकान से अनाज उठाने वाले1111 राशन कार्ड धारी और शहरी क्षेत्र के 372 लाभुकों के लिए विभाग ने 9 जून तक आधार कार्ड सत्यापन की तिथि मुकर्रर की है।जिसके तहत राशन कार्ड बंद होने वाले व्यक्ति और परिवार के सदस्यों को विभाग ने अपना आधार कार्ड सत्यापन करवाने को कहा है। जिसके तहत अपने नजदीकी जनवितरण दुकानदारों को राशन कार्ड की फोटो कॉपी और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड का फोटो कॉपी प्रखंड कार्यालय तक भिजवाने की बात कही जा रही है।
उक्त बातों की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बाढ़ शैलेश कुमार ने दी उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्ड निरस्त करने से पहले एक बार फिर से सत्यापन करने का मौका दिया है। इस दौरान जो लाभुक अपने राशन कार्ड के सदस्यों का आधार कार्ड सत्यापन नहीं कराने में सक्षम होंगे उनके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0