प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला -- तेजश्वी यादव

प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला -- तेजश्वी यादव

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) -  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने मोकामा के घोसवरी इलाके में हत्याकांड मामले में पीड़ित दोनों महादलित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए।उन्हें 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी।साथ ही हरसंभव मदद का भो भरोसा दिया।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है।सरकार का अपराधियों पर से नियंत्रण समाप्त हो चुका है।जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही है।

विदित हो कि शनिवार को धनकडोभ गावँ के बाहरी इलाके मधवा खंदा में अहले सुबह ग्रामीणों की नजर दो युवकों के शव पर पड़ते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।तत्काल इसकी सूचना घोसवरी पुलिस को दी गई।तत्पश्चात एक मृतक की पहचान संजय मांझी के पुत्र सोल्जर मांझी और दूसरे की पहचान गणेश मांझी के पुत्र गोलू मांझी के रूप में हुई थी। दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0