दुःसाहस-साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर शराब माफियाओं ने की पत्थरबाजी,जानिए क्यों.......

किसी तरह से शराब माफियाओं को भगाने के बाद ट्रेन बाढ़ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। घटना को लेकर करीब एक घंटे तक ट्रेन शहरी मे रुकी हुई रही।

दुःसाहस-साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर शराब माफियाओं ने की पत्थरबाजी,जानिए क्यों.......

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर मंडल रेल के बाढ़ और मोकामा रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह शहरी रेलवे गुमती के पास के पास दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन रोक कर शराब माफियाओं ने जमकर हंगामा करते हुए ट्रेन की सुरक्षा में लगे रेल पुलिस के जवानों की बोलती बंद करा दी। शराब माफियाओं ने ट्रेन को करीब 1 घंटे तक रोक दिया और पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया। जिसके चलते ट्रेन के खिड़की के शीशा टूट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ रेल पुलिस के जवान कई मोटरसाइकिल से घटनास्थल के पास पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया। इस दौरान एनटीपीसी थाना की पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए शराब माफियाओं को खदेड़ने का काम किया। बाढ़ रेलवे थानाध्यक्ष सूदन रजक, दारोगा विजय कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके  पर पहुंच गए।रेल पुलिस के ट्रेन के पास पहुंचने के बाद ट्रेन की सुरक्षा वालों ने अपनी सुरक्षा के लिए एसी कोच में बंद हो रखा था को वह बाहर निकला और फिर किसी तरह से शराब माफियाओं को भगाने के बाद ट्रेन बाढ़  रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। घटना को लेकर करीब एक घंटे तक ट्रेन शहरी मे रुकी हुई रही। ट्रेन  में सवार लोगों ने बताया कि हाथीदा जंक्शन स्टेशन के पास रेल पुलिस का जवानों ने ट्रेन में शराब माफियाओं का शराब पकड़ लिया और उसे मोकामा उतारने के बदले आगे ले जा रहा था। मोकामा से जब ट्रेन खुली तो शराब माफियाओं ने अपने साथियों को फोन कर दिया और घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाने के बाद पटना रेलवे पूर्वी जोन से डीएसपी बाढ़  स्टेशन पहुंच कर घटना का जायजा लिया और घटनास्थल पर जाकर घटना की समीक्षा की। डीएसपी ने बताया कि हर हालत में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0