शेखपुरा में उत्साहविहीन रही मानव श्रृंखला बनी आधी-अधूरी

Human chain remained half-hearted in Sheikhupura without enthusiasm

शेखपुरा में उत्साहविहीन रही मानव श्रृंखला बनी आधी-अधूरी

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-जिला में मानव श्रृंखला के लिए जहाँ जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी थी।और 144 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना था लेकिन यह सपना मुख्यमंत्री का शेखपुरा में अधूरा रह गया।शेखपुरा जिले में मानव श्रृंखला आधी-अधूरी रह गयी जन उत्साह नही दिखा स्कूली बच्चों,सरकारी अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला में भागीदारी दी गयी ।शहरों में मुख्य रूप से निजी संस्थानों के बच्चे मानव श्रृंखला में शामिल होते देखे गए।शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में जिला अधिकारी इनायत खान एसपी दयाशंकर लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली सहित कई लोग सड़कों पर हाथ से हाथ जोड़कर खड़े रहे और मानव श्रृंखला को बनाया ।साथ ही साथ स्कूली बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला को लेकर उत्साह भी देखा गया कई जगहों पर स्कूली बच्चों के द्वारा नारेबाजी भी की जा रही थी ।शराब बंदी,दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाने में पोस्टर भी हाथों में देखा गया सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला में कई जगहों पर अपनी भागीदारी दी स्थिति यह रही कि जिला मुख्यालय से लक्खीसराय मुख्य मार्ग मुख्यालय सहित सभी प्रमुख मार्गों पर कई जगहों पर मानव श्रृंखला में भाग लेने बाले लोग नही दिखे और सड़के बिरान रही शहरों में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सड़को पर दिखे और मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी जिसे डीएम इनायत खान व एसपी दयाशंकर ने धन्यबाद दिया है ।वही पटना से आई हुई टीम ने मानव श्रृंखला के दौरान ड्रोन कैमरे से मोनेटरिंग भी किया ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0