लॉक डाउन का उलंघन पड़ा भारी ,कई पिटे तो कई को करनी पड़ी उठक बैठक

लॉक डाउन का उलंघन पड़ा भारी ,कई पिटे तो कई को करनी पड़ी उठक बैठक

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अथमलगोला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में लॉकडाउन का निरीक्षण करने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निकले अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बेवज़ह सड़क पर मटरगश्ती कर रहे लोगों को सबक सिखाने की गरज से उठक-बैठक कराई और भविष्य में ऐसी गलती नही करने की सख्त चेतावनी दी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि प्रशासन की पूरे क्षेत्र पर नज़र है, घर में रहें और सुरक्षित रहें, अनावश्यक घरों से न निकलें और न ही भीड़ का हिस्सा बनें अन्यथा प्रशासन को आपके साथ सख्ती करनी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण का खतरा दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहे।इसीलिये सावधानी जरूरी है। उक्त पदाधिकारीयों द्वारा उठाये गए इस सख्त क़दम से अनावश्यक रूप से मटरगश्ती कर रहे लोगों ने घर का रूख़ करने में ही अपनी भलाई समझी।मौके पर एएसआई उमेश कुमार भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
2
love
1
funny
1
angry
1
sad
2
wow
1