कवलपुरा गांव में मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी,आवागमन ठप्प।

कवलपुरा गांव में मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी,आवागमन ठप्प।
सारण(कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट)---मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दो हाइवे को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क पर घोघाड़ी नदी का पानी सड़क के उपर से बहने से आवागमन ठप्प हो गया। वही गांव की धान की फसले भी बर्बाद हो गई। आपको बतादें कि SH-90 को SH -73 कवलपुरा, बड़वाघाट,अरना  होते हुए आपस मे सड़क जोड़ती है। इस ग्रामीण सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता था। वही घोघाड़ी नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से जन जीवन प्रभावित हो गया है। 
मौके पर मौजूद कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों का फसल प्रशासन की लापरवाही से डूब गई।  किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की सहायता राशि सर्वे कर जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। वही उन्होंने गांव वालों के तरफ से प्रशासन से मांग की कि नदी में गांव के तरफ से एक स्लूई गेट लगा दिया जाए। तो गांव में प्रति वर्ष नदी के पानी से फसले बर्बाद होना बंद हो जाएंगी।
वही  प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी गांव पहुंच सड़क पर नदी के पानी चढ़ने की समस्याओं से रूबरू हुए। मौके पर सांसद ने आश्वासन दिया कि नदी के पानी कम होते ही इस मामले में पहल की जाएंगी। मौके पर सतीश सिंह,दिलीप सिंह, बाबूलाल राम, शिलानाथ सिंह,जयनाथ सिंह,रवि शर्मा,सुभाष सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0