पटना के दानापुर अनुमंडल में पुलिस ने एक युवक को मारी गोली

Police shot a youth in Patna's Danapur subdivision

पटना के दानापुर अनुमंडल में पुलिस ने एक युवक को मारी गोली
पटना- पूरे देश में लॉक डाउन की स्थित बरकरार, लेकिन लोग है कि कानून को ताक में रखकर ,कानून की धज्जियां उड़ा रहे है, 
24 घंटे काम करने वाली पुलिस को घर क्या ,अब थाने पर आराम का भी मौका नही मिलता। कई लोग थेथरई से पुलिस से बात भी करते नजर आते है। ना समझ का नजारा इस प्रकार है, कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ रहा है।
लेकिन दानापुर कोट में तैनात तीन सिपाहियों ने तो हद कर दी, आपको बतादे कि एक व्यक्ति जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है।  जो पतलापुर का रहने वाला है। उसे दानापुर कोर्ट तैनात में तैनात 3 पुलिस कर्मी ने गोली मार दी। बताया यह भी जा रहा है कि ,उक्त घायल युवक पुलिस के साथ बकझक करते हुए हाथापाई करने लगा।
जबकि घायल युवक कहना है कि, मैं जरुरी काम से आया था ,और पुलिस मुझे पकड़कर पैसों की मांग करने लगी। नहीं देने पर पुलिस ने मुझ पर गोली चला दी। 
बड़ा सवाल यह है कि पुलिस को इस समय गोली चलाने का अधिकार किसने दिया है जब इस तरह की  बनी तो पुलिसकर्मी क्यों नहीं अपने बड़े अधिकारियों की सहायता ली।
हालांकि पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने इस मामले पर करवाई करते हुए।घटनास्थल पर तैनात तीन पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया है। तीनों पुलिस कर्मी की तैनाती दानापुर कोर्ट में थी।जिसका नाम अनुरुद, रजनीश,और बबलू है।अब देखना यह होगा कि पुलिस इस पर किस प्रकार की करवाई करती है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
4
dislike
2
love
5
funny
3
angry
4
sad
8
wow
1