बाढ़ में एक 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।

A 17-year-old teenager died in a suspicious condition in the flood

बाढ़ में एक 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।
बाढ़ में एक 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- 17 वर्षीय किशोर राहुल कुमार को पेट में जलन घबराहट और उल्टी की शिकायत को लेकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।जिसके बाद एंबुलेंस को अनुमंडल अस्पताल लाना पड़ा।जहां फिर चिकित्सकों ने उसे देखा और मृत्यु घोषित किया।उसके भाई छोटू ने बताया कि मात्र 3 घंटे में ही उसके भाई राहुल की मौत हो गई। रात को सब खाना पीना खा कर आराम से सो गए थे। सुबह इसे घबराहट उल्टे हाथ पैर में दर्द गला में जलन और हो रहा था। जिसको लेकर ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया गया उन्होंने उसे अनुमंडल अस्पताल दिखाने को कहा। यहां से पटना ले जाने के क्रम में इसकी मौत हो गई।

अनुमंडलीय चिकित्सक इस पर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले दिल्ली में इसके बड़े भाई के मौत हो गई थी।मृतक राहुल कुमार मूल रूप से खजुराहो का रहने वाला है। वह नाथचक में डेरा लेकर सोना,चांदी का कारीगरी सीखने का काम करता था।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0